आजमगढ़ सिधारी ईनामिया गांजा तस्कर समेत 3 गिरफ्तार
10 लाख कीमत का सवा कुंटल गांजा व असलहा बरामद
उड़ीसा से तस्करी कर पूर्वांचल के कई जनपदों में करते थे सप्लाई
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद की स्वाट टीम (द्वितीय) एवं सिधारी पुलिस के संयुक्त प्रयास से शुक्रवार की सुबह सलारपुर गांव में छापेमारी कर पुलिस ने 25,000 ईनामी गांजा तस्कर को उसके तीन साथियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। इस दौरान पुलिस ने एक मकान के अहाते से भूसे के ढेर में छिपाकर रखा गया डेढ़ कुंटल गांजा तथा एक व्यक्ति के पास से असलहा भी बरामद किया है। बरामद गांजा की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रू आंकी गयी है।
सिधारी थाना प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह व उपनिरीक्षक कमलनयन दुबे शुक्रवार की सुबह सुखदेव पहलवान तिराहे के समीप स्वाट टीम द्वितीय के प्रभारी गजानंद चौबे व उनके सहयोगियों के साथ अपराध एवं अपराधियों की चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस टीम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि सिधारी क्षेत्र के सलारपुर ग्राम निवासी राकेश यादव उर्फ सोनू के घर मौजूद कुछ गांजा तस्कर मादक पदार्थ तस्करी की योजना बना रहे हैं। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर सुबह करीब 8.30 बजे छापेमारी की। पुलिस के आने की आहट पाकर अहाते में मौजूद गांजा तस्करों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेरेबंदी कर तीन लोगों को दबोच लिया।
मकान की तलाशी के दौरान पुलिस ने अहाते में टीनशेड के नीचे रखे भूसे के ढेर में छिपाकर रखे गए 49 पैकेट गांजा के साथ ही पकड़े गए एक व्यक्ति के कब्जे से 315 बोर तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद कर लिया।
बरामद किए गए मादक पदार्थ का वजन 125 किलोग्राम बताया गया है। गिरफ्तार किए गए गांजा तस्करों में 25000 ईनाम घोषित रामनयन पुत्र समई राम ग्राम मंगरावां रायपुर थाना गंभीरपुर, सूर्यभान यादव पुत्र स्व0 बालचंद्र यादव ग्राम अमदही थाना जहानागंज तथा शिवप्रकाश विश्वकर्मा उर्फ छोटू पुत्र श्यामलाल ग्राम कमरुद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर जिला जौनपुर के निवासी बताए गए हैं।
इस उपलब्धि के संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में जानकारी मिली है कि ये सभी उड़ीसा के जगदलपुर से गांजा की तस्करी कर पूर्वांचल के कई जनपदों में मादक पदार्थ की सप्लाई करते हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जिस मकान से बरामदगी किया है उसका मालिक राकेश यादव उर्फ सोनू भी इस कारोबार में शामिल है। अभियुक्तों से की गई पूछताछ के बाद इसमें कई अन्य नाम प्रकाश में आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के कई मामले पंजीकृत हैं।
No comments:
Post a Comment