Saturday, 23 July 2022

आजमगढ़ निजामाबाद टूटे तार में उतरे करेंट की चपेट में आने से 2 बेजुबानों की मौत


 आजमगढ़ निजामाबाद टूटे तार में उतरे करेंट की चपेट में आने से 2 बेजुबानों की मौत




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र के हुसामपुर बड़ा गांव में बिजली के तार टूट कर गिरने की वजह से दो बेजुबानों को तार के चपेट में आने से कंरट लगने से मौत हो गई। हुसामपुर बड़ा गांव के सिवान में शुक्रवार की रात बिजली का तार टूट कर गिर गया था जिसकी वजह से दो बेजुबान नील गाय व साही की कंरट लगने से मौत हो गई। 



ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग के कर्मियों की लापरवाही के चलते क्षेत्र में आए दिन जर्जर हो चुके बिजली के तार टूट कर गिर रहे हैं। ग्रामीण चन्दा एकत्रित कर देते हैं तब जेई प्राइवेट लाइन मैन को भेजते है। जो दिन हो या रात लाइट बनाने के नाम पर केवल वसूली करते हैं।



 मुहम्मदपुर सबस्टेशन का रोंवा फीडर अक्सर खराब रहता है। विभाग के कर्मचारियों के कमाने का सबसे सुगम रास्ता है। रात होने के कारण जानवर को दिखाई देता नही है। वे अपने आपको इधर उधर छिपने के लिए भटकते रहते हैं। बहादुर चौहान के खेत में गिरे विजली के तार के चपेट में आने कारण दो बेजुबानों कि मौत हो गयी। पूरे गांव में दो दिन से अंधकार है, लेकिन बिजली विभाग के कर्मी बेगैर सुबिधा शुल्क के आते नहीं हैं। इस गांव में आज भी लकड़ी के खम्भे के सहारे पेड़ो में तार बांधकर लाइट सप्लाई होती है।

No comments:

Post a Comment