Saturday 16 July 2022

आजमगढ़ अंडर 23 पुरुष/महिला कुश्ती चयन का ट्रायल 18 जुलाई को


 आजमगढ़ अंडर 23 पुरुष/महिला कुश्ती चयन का ट्रायल 18 जुलाई को



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ अंडर 23 वर्ग पुरुष/महिला जिला कुश्ती चयन का आयोजन 18 जुलाई सोमवार को सुखदेव पहलवान स्टेडियम ने कराया जाएगा। चयनित पहलवान 28 से 30 जुलाई तक अंडर 23 राज्य कुश्ती प्रतियोगिता डासना गाजियाबाद में प्रतिभाग करेंगे।



 इस हेतु सोमवार को वजन 3 बजे से 4 बजे अपरांह तक किया जाएगा तत्पश्चात कुश्ती होगी।

इस संबंध में सत्यवान यादव पहलवान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन लोगों का जन्म 1999 से 2003 के बीच हुआ है वह पहलवान अंडर 23 कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए पात्र होंगे वहीं 2004 में पैदा हुए पहलवान जिनकी आयु 18 वर्ष होगी चिकित्सा और माता-पिता के प्रमाण पत्र साथ लाकर भाग ले सकते हैं। 



जानकारी के मुताबिक आयु और अधिवास का सत्यापन आधार कार्ड, वोटर आईडी और पासपोर्ट द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो पहलवान स्थायी निवासी हैं या संबंधित जिलों में अधिवासित हैं वह संबंधित राज्य का निवास प्रमाण पत्र साथ लाएं और माता-पिता का आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड भी अवश्य लाएं उसी आधार पर वह भाग ले पाएंगे।



 उन्होंने बताया कि किसी भी खिलाड़ी द्वारा गलत या फर्जी प्रमाण पत्र देने पर उन्हें चयन ट्रायल से बाहर कर दिया जाएगा और साथ ही उस खिलाड़ी पर 5 साल का बैन लगा दिया जाएगा जिससे वह फिर किसी भी प्रतियोगिता, चयन, ट्रायल में भाग नहीं ले सकेगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति उनके मोबाइल नंबर 9451512349 पर या रामवृक्ष यादव संयुक्त सचिव जिला कुश्ती संघ आजमगढ़ के मोबाइल नंबर 9889156088 पर संपर्क कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment