आजमगढ़ सीडीओ ने 2 अधिकारियों से किया जवाब तलब
विकास कार्य में सरकारी धन का दुरुपयोग करने का मामला
दिया 15 दिन का अल्टीमेटम, धन रिकवरी के लिए आरसी जारी करने की दी चेतावनी
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ विकास कार्य में सरकारी धन का दुरुपयोग करने के आरोप में दो अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि 15 दिन के भीतर जवाब नहीं मिला तो धन रिकवरी के लिए आरसी जारी करने की चेतावनी दी गई है।
जवाब डीपीआरओ कार्यालय में देने का निर्देश दिया गया है। जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है। उसमें ग्राम विकास अधिकारी उपेंद्र सिंह और अवर अभियंता ग्रामीण अभियांत्रिक विभाग विरेंद्र त्रिपाठी का नाम शामिल है।
सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला के आदेश पर इन दोनों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है। 15 दिन के भीतर जवाब न देने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। दोनों अधिकारी विकास के कार्यों में सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोपी हैं।
No comments:
Post a Comment