Wednesday, 13 July 2022

आजमगढ़ ट्रक-रोडवेज बस की आमने-सामने टक्कर, 16 घायल प्रयागराज जाते समय बरदह क्षेत्र के जिवली के पास हुआ हादसा


 आजमगढ़ ट्रक-रोडवेज बस की आमने-सामने टक्कर, 16 घायल


प्रयागराज जाते समय बरदह क्षेत्र के जिवली के पास हुआ हादसा




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ बरदह क्षेत्र के जिवली के पास बुधवार की सुबह रोडवेज बस व ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दोनों के चालक तथा बस का परिचालक व 13 यात्री घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों का जौनपुर के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।



जानकारी के मुताबिक  सिविल लाइन डिपो यात्रियों को गोरखपर से लेकर प्रयागराज जा रही थी। बरदह थाना क्षेत्र के जिवली के पास पहुंचते ही सामने से आ रही गिट्टी लदी ट्रक से टक्कर हो गई। बस चालक धर्मेन्द्र दूबे निवासी हड़िया प्रयागराज व ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।



 इसके साथ ही बस में सवार परिचालक रंजीत पुत्र छेदी लाल निवासी टेनुआ थाना शंकरगढ़ प्रयागराज व 13 यात्री घायल हो गए। तीन यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है।

No comments:

Post a Comment