Saturday 23 July 2022

आजमगढ़ सरायमीर डीएम ने 12 लेखपालों का रोका वेतन जन सुनवाई के दौरान भूमि विवाद रजिस्टर प्रस्तुत न करने पर की कार्रवाई


 आजमगढ़ सरायमीर डीएम ने 12 लेखपालों का रोका वेतन


जन सुनवाई के दौरान भूमि विवाद रजिस्टर प्रस्तुत न करने पर की कार्रवाई




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना रानी की सराय पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं को निस्तारित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।



इसी क्रम में जिलाधिकारी ने कोतवाली सरायमीर में पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को सुनने के उपरान्त लेखपालों को राजस्व ग्रामवार भूमि विवाद रजिस्टर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी के निर्देश पर लेखपाल रामअजोर यादव, धर्मजीत तिवारी, उमेश कुमार, चन्द्रभान राम एवं प्रमोद पाण्डेय ने राजस्व ग्रामवार भूमि विवाद के रजिस्टर को प्रस्तुत किया एवं रजिस्टर में दर्ज अभिलेखों को जिलाधिकारी को अवलोकित कराया। 



जिलाधिकारी के निर्देश पर लेखपाल सूर्यनाथ पाण्डेय, दिनेश कुमार, सुरेन्द्र यादव, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, रणधीर सिंह, सत्येन्द्र नाथ मिश्र, हरेन्द्र पासवान, कुन्जीलाल, राहुल कु0 सिंह, शैलेश कुमार यादव, अजय कुमार गुप्त एवं देवेन्द्र पाल द्वारा भूमि विवाद रजिस्टर प्रस्तुत नहीं कर सके। जिस पर जिलाधिकारी ने भूमि विवाद रजिस्टर प्रस्तुत न करने पर उपरोक्त लेखपालों का वेतन रोकने का निर्देश दिया।

No comments:

Post a Comment