Thursday 9 June 2022

आजमगढ़ सरायमीर नगर पंचायत मे अतिक्रमण हटाओ अभियान फलाप पुलिस बूथ के सामने ठेले वालों ने दोबारा किया कब्जा नगर पंचायत अधिकारी व स्थानीय पुलिस खामोश।


 आजमगढ़ सरायमीर नगर पंचायत मे अतिक्रमण हटाओ अभियान फलाप


पुलिस बूथ के सामने ठेले वालों ने दोबारा किया कब्जा नगर पंचायत अधिकारी व स्थानीय पुलिस खामोश।



आजमगढ़ सरायमीर से अबुलबशर आजमी की रिपोर्ट।



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर शासन व जिला प्रशासन ने बाज़रों में सड़क व पटरियों के कब्जा जमाये लोगो को हटाने क्रम में विगत दिनो एसडीएम निजामाबाद रविकुमार ईओ0सरायमीर थानाध्यक्ष सरायमीर दलबल व जीसीबी लेकर अभियान खरेवां मोड़ से नन्दांव मोड़ तक चलाया। 



इस अभियान से सडकों पर गूजरने.वाले वाहन चालकों ने राहत की सांस ली और ,सरकार को सराहा। मगर 2 दिनो बाद ही पुलिस बूथ के दो बारा सड़को पर ठेले वालो ने कब्जा जमा लिया जो फोटो मे  देखा जा सकता है।




 स्थनीय पुलिस की उदासीनता के चलते अतिक्रमण हटाओ अभियान फलाप हो गया। और ईओ0 सरायमीर की वह घोषणा हवा हवाई होकर रह  गयी कि दोबारा अतिक्रमण करने वलों पर जुर्माना लगेगा। अतिक्रमण हटवाने व दोबारा कब्जा करने वालों पर भेदभाव का भी आरोप  दुकान्दारो ने लगाया है।जिलाधिकारी आज़मगढ़ का ध्यान अपेक्षित है।

No comments:

Post a Comment