Tuesday 14 June 2022

आजमगढ़ सरायमीर विद्युत उपकेन्द्र( बस्ती) के ग्राम राजापुर सिकरौर में बिजली विभाग व विजलेंस की टीम के साथ चेकिंग अभियान से गांव मे फैली दहशत।


 आजमगढ़ सरायमीर विद्युत उपकेन्द्र( बस्ती) के ग्राम राजापुर सिकरौर में बिजली विभाग व विजलेंस की टीम के साथ चेकिंग अभियान से गांव मे फैली दहशत।



बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने 3 टीमें बनाकर गांव मेंअलग अलग क्षेत्रो में बिजली कनेक्शनों की जांच की जिसमे 25 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया।एक उपभोक्ता का जुर्माना जमा कराया गया 10 लोग जिनके पर बकाया था उनकी लाइन काटी गयी । 




इस चेकिंग अभियान से गांव में अफर तफरी का माहौल दिखा।इस अभियान टीम में रामपाल सिंह अधिशासी अभियन्ता फूलपुर ,मोहर सिंह चौहान उपखण्ड अधिकारी मार्टीनगंज, राधेश्याम यादव उपखण्ड अधिकारी पवई,विजलेंस जेई0 मनोज सिह,अशुतोष गुप्ता जेई0सरायमीर, निखिल शेखर सिंह जेई0फूलपुर, गुंजन यादव जेई0पुष्पनगर,मनोज कुमार जेई0 माहुल सहित बिजली विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।




उतारी गयी केबिलो को गांव के बाहर जलाकर नष्ट कर दी गयी।जेई0आशुतोष ने बताया कि यह अभियान चलेगा वही बकया उपभोक्ताओं को छूट का लाभ पाने के लिए बिल समय से जमा कर लाभ उठाये वर्ना उन लोगो के विरुद्ध मुकदमे दर्ज होगे।


 वही बिजली उपभोक्ताओं का आरोप है सालों से मीटर रिडिंग नही ली गयी इसका जिम्मेदार कौन?




आजमगढ़ सरायमीर से अबुलबशर आजमी की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment