Friday 20 May 2022

आजमगढ़ सीएम के फरमान के बाद सक्रिय हुए संभागीय परिवहन अधिकारी अभियान के तहत कई क्षेत्रों में वाहनों को किया चेक


 आजमगढ़ सीएम के फरमान के बाद सक्रिय हुए संभागीय परिवहन अधिकारी


अभियान के तहत कई क्षेत्रों में वाहनों को किया चेक




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जारी किए गए फरमान के बाद जनपद में संभागीय परिवहन विभाग अचानक सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को सुबह से ही आरटीओ प्रवर्तन आरके चौधरी और आरटीओ प्रशासन रामवृक्ष सोनकर के नेतृत्व में आरटीओ विभाग की टीम ने नरौली से लेकर आसपास के क्षेत्रों में वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया। 



इस दौरान अवैध रूप से संचालित वाहन स्टैंड पर मौजूद वाहन चालकों को हटाया गया और उन्हें चेतावनी दी गई कि सड़क पर जहां अधिकृत है वहीं पर वाहनों को खड़ा करना है। इसके अलावा अगर कहीं आस-पास या सड़क पर वाहन खड़ा करने की कोशिश करेंगे, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित होगी तो ऐसे चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 



अभियान के संबंध में आरटीओ प्रवर्तन आरके चौधरी ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य सड़क हादसों की संख्या में कमी लाना है। अभी तीन-चार दिनों तक वाहन चालकों को जागरूक करते हुए चेतावनी दी जा रही है। इसके बाद व्यवस्था में सुधार न होने पर जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही वाहनों का चालान काटा जाएगा। 



इसके बाद भी वाहन चालक नहीं मानते तो वाहन परमिट रद्द किया जाएगा। इसका भी असर नहीं दिखा तो वाहन का रजिस्ट्रेशन भी रद्द किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को रानी की सराय से लेकर नरौली और सठियांव तक चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है और देखा जा रहा है कि कहां-कहां इस तरह की समस्या नजर आ रही है वहां विशेष अभियान चलाया जाएगा। 



शहर क्षेत्र में रोडवेज के आसपास डग्गामार वाहनों के संचालन के बारे में पूछे जाने पर आरटीओ प्रवर्तन ने कहा कि उनके धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है,जबकि सच्चाई उनके इस कथन के एकदम विपरीत नजर आती है।

No comments:

Post a Comment