Tuesday, 17 May 2022

आजमगढ़ फूलपुर कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ श्री रूद्र महायज्ञ


 आजमगढ़ फूलपुर कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ श्री रूद्र महायज्ञ



आजमगढ़ फूलपुर से इन्द्रराज यादव की रिपोर्ट।



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ फूलपुर सोमवार कोतवाली अंतर्गत ग्रामसभा मुडियार में स्थित सिद्ध पीठ बाबा मुंडेश्वर नाथ मंदिर के महंत अनिल महाराज के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गई।



 कलश यात्रा गढवा बाबा मंदिर से चलकर सिद्ध पीठ बाबा मुंडेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर समापन किया गया। कलश यात्रा में कलश  लिए बहुत सारी बालिकाओं के अलावा बहुत सारी महिलाएं उपस्थित रही और कलश यात्रा के साथ चलती रही। 



कलश यात्रा के साथ साथ कोतवाली प्रशासन फूलपुर पूरा मुस्तैदी के साथ लगा रहा। कलश यात्रा के दौरान रथ घोड़े और हाथी के अलावा क्षेत्र के बहुत से गणमान्य व्यक्ति कलश यात्रा के साथ चल रहे थे। 



कलश यात्रा के पश्चात 17 मई से यज्ञ एवं प्रवचन का कार्यक्रम चलेगा। 21 मई को यज्ञ का समापन एवं भंडारे का आयोजन भी किया गया है।

No comments:

Post a Comment