Tuesday 31 May 2022

आजमगढ़ बेकरी उत्पाद की दुकान में लगी आग लाखों की हुई क्षति अग्निशमन की मदद से आग पर पाया गया काबू जिला महिला अस्पताल के सामने शापिंग माल परिसर में थी दुकान


 आजमगढ़ बेकरी उत्पाद की दुकान में लगी आग लाखों की हुई  क्षति


अग्निशमन की मदद से आग पर पाया गया काबू


जिला महिला अस्पताल के सामने शापिंग माल परिसर में थी दुकान


उत्तर प्रदेश आजमगढ़ शहर के मातबरगंज स्थित जिला महिला अस्पताल के सामने एक शापिंग माल परिसर में स्थित बेकरी उत्पाद की दुकान में मंगलवार की भोर में लगी आग के चलते दुकान में रखे सारे सामान जलकर राख हो गए। अग्निशमन कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।



शहर के सिधारी कस्बा निवासी व बेकरी संचालक शफी अहमद ने शहर के मातबरगंज स्थित शापिंग माल परिसर में बेकरी उत्पादों का फुटकर काउंटर खोल रखा था। सोमवार की रात निर्धारित समय पर दुकान बंद कर मालिक और कर्मचारी घर चले गए। रात में किसी समय शार्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लग गई। इस घटना में दुकान में लगे फर्नीचर व काउंटर के साथ ही बेकरी उत्पाद के सारे सामान जलकर खाक हो गए।



 घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह लोगों को दुकान से उठ रहे धुएं के गुब्बार को देखने के बाद हुई। इस दौरान महिला अस्पताल पहुंचे समाजसेवी गोविंद दुबे ने आग लगने की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। सूचना पाते ही अग्निशमन कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना की जानकारी पाकर दुकान संचालक भी मौके पर पहुंच गए। प्रतिष्ठान स्वामी के अनुसार आग से लगभग आठ लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

No comments:

Post a Comment