Tuesday 17 May 2022

आजमगढ़ मुबारकपुर में फिर चला बुलडोजर कोर्ट के आदेश पर पोखरी से हटवाया गया अतिक्रमण भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर पालिका प्रशासन ने शुरू किया खुदाई कार्य


 आजमगढ़ मुबारकपुर में फिर चला बुलडोजर


कोर्ट के आदेश पर पोखरी से हटवाया गया अतिक्रमण

भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर पालिका प्रशासन ने शुरू किया खुदाई कार्य



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ नगर पालिका परिषद मुबारकपुर के पुरासोफी मुहल्ला स्थित सरकारी पोखरी पर मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब हाईकोर्ट के आदेश पर तहसील प्रशासन गांव के पोखरी पर हुए अवैध कब्जे को हटवाने पहुंचा। भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर पालिका प्रशासन ने खुदाई शुरू कर दिया। इसे लेकर अतिक्रमणकारियों में हलचल मची हुई है।



नगर के पुरा सोफी मुहल्ले में स्थित खाता संख्या 953 रकबा करीब छह बीघा पर कुछ लोगों ने  निजी स्वार्थ में पाट कर मकान बना लिया है। शेष पर मिट्टी पाट कर समतल कर उपभोग किया जा रहा था। जिसको लेकर कस्बे के अमीर फहीम ने हाईकोर्ट में रिट दाखिल किया। जिस पर कोर्ट ने अतिक्रमण खाली कराने का  आदेश दिया है।



जिसके परिपेक्ष्य में नगर पालिका  प्रशासन व तहसील प्रशासन पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर पोखरी से अतिक्रमण हटवाना शुरू कर दिया है। इससे नगर में अतिक्रमण कारियो में हलचल मची हुई है। 




इस मौके पर तहसीलदार सदर राजीव कुमार,नायब तहसीलदार श्रीराम,ईओ प्रतिभा सिंह, थानाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार सिंह आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment