आजमगढ़ सरायमीर मे पत्रकार सुरक्षा परिषद के सौजन्य से मनाया गया ईद मिलन समारोह
आजमगढ़ सरायमीर ईद मिलन कार्यक्रम मे संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी निजामाबाद रवि कुमार ने कहा की गंगा जमुना की तहजीब का पता चलता है इस तरह के कार्य क्रम से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहती है
अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के पूर्वांचल प्रभारी अबुलबशर आजमी ने अपने सरायमीर स्थित कार्यालय पर ईद मिलन का भव्य आयोजन किया था जिसमे सभी पत्रकार व पत्रकार संगठनो एव समाज व कवियो ने भाग लिया था।
जिसमे मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ श्री आई.एन. तिवारी, उप चिकित्सा अधिकारी संजय कुमार गुप्ता, उप जिला अधिकारी निजामाबाद रवि कुमार तहसीलदार निजामाबाद शैलेन्द्र कुमार सिंह मौजूद रहे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी आई एन तिवारी अपने संबोधन में कहा कि सबसे पहले मैं सब को ईद की बधाई देता हूं और मुझे इस बात की बहुत खुशी हुई आज लोग एक साथ बैठे हैं जिससे यहां गंगा जमुना की तहजीब देखने को मिल रही है और मैं उपस्थित लोगों से कहता हूं कि कहीं भी स्वस्थ संबंधी कोई भी समस्या हो उसको बताने की कृपा करें मैं ऊंचे से ऊंचे और नीचे से नीचे गरीब लोगों तक सरकार की स्वस्थ योजना को पहुंचाने का कार्य कर रहा हूं पत्रकारों से मिलकर मुझे यह उम्मीद है कि यह लोग मेरे इस कार्य में अच्छा सहयोग करेंगे।
उप चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार ने ईद की बधाई देते हुए कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं इसी तरह हर दिन ईद की सिमेइ की मिठास लोगों में बनी रहे और शांति व्यवस्था कायम रहे।
इसी क्रम में तहसीलदार निजामाबाद शैलेंद्र कुमार सिंह, समाजसेवी शेख सलाउद्दीन, हेल्पिंग हैड सोसाइटी शबन रिजवी, आइडियल पत्रकार एसोसिएशन के चीफ सिकेटरी संजय कुमार पाण्डेय, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बृजभूषण, वरिष्ठ पत्रकार फिरोज तलाक अलीगी, संपादक जनहित पत्रिका वसी सिद्दीकी, समाजसेवी इफ्तिखार अहमद, समाजसेवी मिर्जा फजलेरब ने उपस्थित लोगों को ईद की बधाई दी।
कार्यक्रम में आए सभी मुख्य अतिथि वह पत्रकारों को स्मृति पत्र देखकर सम्मानित किया गया व ईद की सेवई खिलाई गई और माला पहना कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन रजब अली शेरवानी अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के पूर्वांचल प्रभारी अबुल बशर आजमी ने की।
इस समारोह में क्षेत्र के पत्रकार जनार्दन चौहान,बरकतुल्लाह उर्फ अबूज़र,मो.मुदस्सिर, मो 0 यासिर, मो0 आज़म , प्रेम प्रकाश दूबे, अभिनव उर्फ लकी , मो0 आमिर, मो0 सादिक , सुरेन्द्र चौहान, अभयचन्द गुप्ता , ज्ञानचन्द्र पाठक , नीरज प्रजापति अंत में संयोजक अबूल बशर आज़मी ( पत्रकार ) ने ईद मिलन समारोह में आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment