Thursday 5 May 2022

देवीपाटन मंडल की डिप्टी लेबर कमिश्नर रचना केसरवानी निलंबित नशे में किया था बवाल, वीडियो वायरल होने के बाद यूपी सरकार ने की कार्रवाई


 देवीपाटन मंडल की डिप्टी लेबर कमिश्नर रचना केसरवानी निलंबित


नशे में किया था बवाल, वीडियो वायरल होने के बाद यूपी सरकार ने की कार्रवाई



लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार ने देवीपाटन मंडल की उपश्रमायुक्त रचना केसरवानी को निलंबित कर दिया। 



उपश्रमायुक्त रचना केसरवानी पर नशे की हालत में गाड़ी चलाने और बहराइच क्षेत्र में एक महिला पुलिस कर्मी से अभद्रता करने का आरोप है। इस घटना के वायरल वीडियो की जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। उन्हें श्रमायुक्त कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।



बताते चलें कि 27 अप्रैल 2022 को रचना केसरवानी का नशे की हालत में बवाल करने का वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले की जांच थाना प्रभारी निरीक्षक जरवल रोड बहराइच द्वारा की गई। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल कराने पर उसमें नशीले पदार्थ के सेवन की पुष्टि हुई। वहीं महिला सिपाही से दुर्व्यवहार और जांच में सहयोग न करने का भी उन्हें दोषी पाया गया। 



पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा शासन को भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर अपर मुख्य सचिव श्रम, सुरेश चंद्रा ने रचना केसरवानी के निलंबन आदेश जारी कर दिए। इनके खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही के भी आदेश किए गए हैं।

No comments:

Post a Comment