Friday, 13 May 2022

आजमगढ़ दो बाइक की टक्कर में तीन की मौत, एक गंभीर फूलपुर क्षेत्र के पलिया बाजार के पास हुआ हादसा


 आजमगढ़ दो बाइक की टक्कर में तीन की मौत, एक गंभीर



फूलपुर क्षेत्र के पलिया बाजार के पास हुआ हादसा



आजमगढ़ लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर फूलपुर कोतवाली अंतर्गत पलिया बाजार के समीप शुक्रवार को दिन में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। 


जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। घायल का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।




जानकारी के अनुसार फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ऊफरी ग्राम निवासी 22 वर्षीय मनोज उर्फ मोनू राजमन तथा 23 वर्षीय अजय उर्फ बनारसी पुत्र रामलौटन यादव दोनों शुक्रवार को दिन में किसी कार्यवश बाइक से शाहगंज की ओर जा रहे थे।



 बाइक सवार दोनों युवक क्षेत्र के पलिया बाजार स्थित मंदिर के समीप पहुंचे की तभी विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से सीधी टक्कर हो गई।



 इस दुर्घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उफरी निवासी मनोज उर्फ मोनू एवं अजय उर्फ बनारसी को मृत घोषित कर दिया। 



गंभीर रूप से घायल स्थानीय गोबरहां ग्राम निवासी गौरव यादव (24) पुत्र अनिल यादव एवं कृष्ण कुमार (25) पुत्र पलकधारी की हालत गंभीर देख उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।



 मरणासन्न हालत में रहे गौरव यादव को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया। 



वहीं घायल कृष्ण कुमार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पाकर मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जहां दोनों के शव देखते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। दुखद बात यह की हादसे में मृत मनोज उर्फ मोनू की बीते 22 अप्रैल को शादी हुई थी और हादसे से एक दिन पूर्व गुरुवार को उसकी पत्नी ससुराल से विदा होकर मायके गई थी। 



इस घटना से तीनों मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

No comments:

Post a Comment