Saturday, 14 May 2022

आजमगढ़ फूलपुर विकास खण्ड के बिहटा प्रधान ने ग्राम पंचायत अधिकारी को पीटा जेसीबी से पोखरी की खोदाई की जांच करने पहुंचे थे ग्राम पंचायत अधिकारी, थाने में दी तहरीर


 आजमगढ़ फूलपुर विकास खण्ड के बिहटा प्रधान ने ग्राम पंचायत अधिकारी को पीटा


जेसीबी से पोखरी की खोदाई की जांच करने पहुंचे थे ग्राम पंचायत अधिकारी, थाने में दी तहरीर



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ फूलपुर विकास खण्ड के बिहटा मे  जेसीबी से पोखरे की खुदाई कराने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्राम पंचायत अधिकारी को वीडियो बनाना मंहगा पड़ गया।



 इसकी जानकारी पाकर समर्थकों संग वहां पहुंचे ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत अधिकारी को पीट दिया। पीड़ित ने घटना के बाबत संबंधित थाने में हमलावरों के विरुद्ध तहरीर दी है।



 घटना फूलपुर तहसील क्षेत्र के बिहटा गांव की बताई गई है।

दीदारगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बनगांव निवासी राजेश कुमार यादव पुत्र पतिराम फूलपुर विकास खण्ड में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर तैनात हैं।



 शुक्रवार को सूचना मिली कि उनके कार्यक्षेत्र बिहटा गांव में जेसीबी से पोखरी की खोदाई कराई जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्राम पंचायत अधिकारी मोबाइल से वीडियो बना रहे थे कि ग्राम प्रधान बिहटा सूर्यबहादुर गौतम अपने समर्थकों संग वहां पहुंचे वीडियो बना रहे ग्राम पंचायत अधिकारी का मोबाइल छीन कर फेंक दिया। ग्राम पंचायत अधिकारी का आरोप है कि प्रधान व उनके साथ रहे लोगों ने उन्हें मारा पीटा।



 पीड़ित ग्राम पंचायत अधिकारी ने तीनों लोगों के खिलाफ मारपीट व सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए थाने मे तहरीर दी है।

No comments:

Post a Comment