Saturday 14 May 2022

उत्तर प्रदेश में अगले माह से नहीं मिलेगा मुफ्त गेहूं केंद्र सरकार ने आवंटित होने वाले गेहूं का कोटा किया कम


 उत्तर प्रदेश में अगले माह से नहीं मिलेगा मुफ्त गेहूं


केंद्र सरकार ने आवंटित होने वाले गेहूं का कोटा किया कम



लखनऊ  केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आवंटित होने वाले गेहूं के कोटे को कम कर दिया है। इससे उत्तर प्रदेश में इस योजना के तहत बांटा जा रहा गेहूं वितरित नहीं होगा। 



जानकारी के अनुसार इसके बदले कार्ड धारकों को चावल का वितरण किया जाएगा। प्रदेश में यह व्यवस्था जून माह से लागू करने की पूरी तैयारी की जा रही है।



प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निशुल्क राशन का वितरण किया जा रहा है। इसमें प्रत्येक पात्र गृहस्थी कार्ड धारक को प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं तथा दो किलो चावल मुफ्त में दिया जाता है।



 उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त में यह राशन मिल रहा है। अब केंद्र सरकार ने इस योजना में शामिल विभिन्न राज्यों का गेहूं का कोटा बेहद कम या बंद करने का फैसला लिया है जिसमें यूपी भी शामिल है। इसके बदले चावल का कोटा बढ़ाने की बात कही जा रही है।

No comments:

Post a Comment