Wednesday, 18 May 2022

उत्तर प्रदेश जिला न्यायाधीश स्तर के 86 अधिकारियों के तबादले, अधिसूचना जारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश आजमगढ़ से दिनेश को पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना का दावा न्यायाधिकरण चित्रकूट में तैनाती दी गई


 उत्तर प्रदेश जिला न्यायाधीश स्तर के 86 अधिकारियों के तबादले, अधिसूचना जारी


जिला एवं सत्र न्यायाधीश आजमगढ़ से दिनेश को पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना का दावा न्यायाधिकरण चित्रकूट में तैनाती दी गई



लखनऊ हाईकोर्ट प्रशासन ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर विभिन्न जिला न्यायालयों में कार्यरत जिला एवं सत्र न्यायाधीशों और फैमिली कोर्ट जजों का स्थानांतरण कर दिया है। महानिबंधक से देर रात जारी अधिसूचना के अनुसार


 स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों में चित्रकूट के जिला जज राधेश्याम यादव को भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास प्राधिकरण, मेरठ का पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण फैजाबाद के पीठासीन अधिकारी मो. अजहर हुसैन इदरीस को वाणिज्यिक न्यायालय, फैजाबाद का पीठासीन अधिकारी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश बुलंदशहर यशवंत कुमार मिश्र को पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन प्राधिकरण वाराणसी भेजा गया है।



जिला जज मिर्जापुर शिव कुमार-1 को पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन प्राधिकरण इलाहाबाद, जिला जज फिरोजाबाद संजीव फौजदार को फैजाबाद का जिला जज, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सुल्तानपुर संतोष राय को जिला एवं सत्र न्यायाधीश फतेहपुर, विशेष अधिकारी सतर्कता उच्च न्यायालय अवनीश सक्सेना को जिला व सत्र न्यायाधीश गौतमबुद्धनगर, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण, बलरामपुर के पीठासीन अधिकारी अनिल कुमार झा को जिला सत्र न्यायाधीश, रमाबाई नगर (कानपुर देहात) भेजा गया है।




 जबकि जिला एवं सत्र न्यायाधीश जौनपुर मदन पाल सिंह को जिला व सत्र न्यायाधीश बिजनौर और जिला एवं सत्र न्यायाधीश, आजमगढ़ से दिनेश को पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना का दावा न्यायाधिकरण चित्रकूट में तैनाती दी गई है।

No comments:

Post a Comment