Friday 27 May 2022

आजमगढ़ 730 स्कूली वाहनों के पंजीयन होंगे रद्द


 आजमगढ़ 730 स्कूली वाहनों के पंजीयन होंगे रद्द



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन खटारा वाहनों के साथ ही यातायात नियमों के पालन कराने को लेकर पूरी तरह सख्त नजर आ रहा है। इसके लिए संभागीय परिवहन विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। हाल के दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुई स्कूल बस दुर्घटना के बाद सख्त हुए प्रशासन ने स्कूली बच्चों को ढोने वाले वाहनों की खोज खबर लेनी शुरू कर दी। 




जांच के दौरान हैरान कर देने वाली यह बात सामने आई कि जनपद में कुल 730 स्कूल वाहन बीते 15 साल से अनफिट चल रहे हैं। आरटीओ विभाग द्वारा अनफिट स्कूल वाहनों की सूची तैयार करा कर संबंधित विद्यालयों को नोटिस भेजी गई है। इस मामले में स्कूल प्रबंधन भी चुप्पी साधे हुए हैं। नतीजा आरटीओ विभाग द्वारा अब स्कूली वाहनों का पंजीयन रद्द करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

No comments:

Post a Comment