Sunday 8 May 2022

आज़मगढ़ पुलिस की कार्रवाई में 3 वाहन सीज, 589 का हुआ चालान देर रात तक चली कार्रवाई में 2144 वाहनों की हुई चेकिंग


 आज़मगढ़ पुलिस की कार्रवाई में 3 वाहन सीज, 589 का हुआ  चालान


देर रात तक चली कार्रवाई में 2144 वाहनों की हुई चेकिंग



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा अवांछित गतिविधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पुलिस पूरे जिले में वाहनों की तलाशी के लिए अभियान चला रही।



 शनिवार को जिले के 75 स्थानों पर चेकिंग की गई। यह कार्रवाई देर रात तक चली। इस दौरान कुल 2144 वाहनों को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान बिना नम्बर प्लेट की गाडी चलाने, यातायात के नियमों का पालन न करने व नवयुवकों द्वारा मोटर साईकिल पर तीन सवारी चलने तथा बिना हेलमेट के चलने वालों को चेक किया गया।



 नियम के विरुद्ध पाए जाने पर 589 वाहनों का चालान काटा गया। जब कि 3 वाहन सीज किया गया। जिसमें एक वाहन शहर कोतवाली ने 1, थाना मुबारकपुर ने 1 व थाना जहानागंज ने 1 वाहन सीज किया गया। 


पुलिस के इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ था।

No comments:

Post a Comment