Sunday, 22 May 2022

मऊ में 10 लोगों के शस्त्र लाइसेंस किए गए निरस्त SP की रिपोर्ट पर जिला अधिकारी अरुण कुमार ने की कार्रवाई मुख्तार अंसारी के 6 नजदीकियों के 9 लाइसेंस शामिल


 मऊ में 10 लोगों के शस्त्र लाइसेंस किए गए निरस्त


SP की रिपोर्ट पर जिला अधिकारी अरुण कुमार ने की कार्रवाई


मुख्तार अंसारी के 6 नजदीकियों के 9 लाइसेंस शामिल


उत्तर प्रदेश मऊ पुलिस ने क्राइम कंट्रोल के लिए सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक मऊ सुशील घुले की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी मऊ अरुण कुमार ने 10 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए हैं। पुलिस के मुताबिक इनमें छह लोग मुख्तार अंसारी के नजदीक हैं, इनके 9 शस्त्र लाइसेंस थे।




इन लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए-मो. 


तैयब खां पुत्र मो0 यूनुस निवासी हठ्ठीमदारी थाना कोतवाली मऊ। (रिवाल्वर 32 बोर व रायफल), 


मो0 हमजा खान पुत्र यूनुस निवासी हठ्ठीमदारी थाना कोतवाली मऊ। (रिवाल्वर 32 बोर), 


नेसार अहमद पुत्र हाजी अब्दुल्लाह निवासी डोमनपुरा थाना दक्षिणटोला मऊ। (रिवाल्वर 32 बोर व डीबीबीएल),


 अब्दुल सलाम पुत्र मो0 अमीन निवासी बैजापुर थाना दक्षिणटोला मऊ। (डीबीबीएल),


 गुफरानुल हई पुत्र अब्दुल कलाम निवासी मिर्जाहादीपुरा थाना दक्षिणटोला मऊ। (पिस्टल व एसबीबीएल), 


मो0 इलियास पुत्र मो0 मुस्तफा शाह निवासी डोमनपुरा थाना दक्षिणटोला मऊ। (एसबीबीएल),


 सूर्यनाथ सिंह पुत्र रामवृक्ष सिंह निवासी पृथ्वीपुर थाना हलधरपुर मऊ। (डीबीबीएल)।

No comments:

Post a Comment