Thursday 7 April 2022

आजमगढ़ सगडी विद्यालय के समीप दिखे तीन अजगर, वन विभाग ने जंगल में छोड़ा


 आजमगढ़ सगडी विद्यालय के समीप दिखे तीन अजगर, वन विभाग ने जंगल में छोड़ा




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सगड़ी तहसील के चकलालचंद गांव स्थित इंटर कालेज के समीप दिखे तीन अजगर सर्पों को देख मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर वहां पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने सर्पों को पकड़वाया और उन्हें जंगल में छोड़ दिया गया।



क्षेत्र के चकलालचंद गांव स्थित बालिका इंटर कालेज के पास शारदा सहायक 32 नहर की तलहटी में बुधवार की दोपहर एक साथ कई अजगर सांप दिखाई देते ही विद्यालय में अफरा तफरी मच गई। विद्यालय में मौजूद छात्राएं इधर से उधर भागने लगीं। जानकारी पाकर आसपास के लोग भी वहां जुट गए लेकिन अजगर पकड़ने की किसी की हिम्मत नहीं हुई। इस बीच लोगों का शोर सुनकर सर्प बगल में ही स्थित नहर के टीले में घुस गए। 



विद्यालय के अध्यापकों ने वन विभाग के कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी। गुरुवार की दोपहर क्षेत्रीय वनरक्षक राजेश कुमार पांच सदस्यीय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के द्वारा बताए गए नहर के टीले को जेसीबी के द्वारा खोदा गया। काफी मशक्कत के बाद टीले की मांद से तीन अजगरों को बाहर निकाला गया। टीम द्वारा पकड़े गए सर्पों को स्थानीय केशवपुर जंगल में छोड़ दिया गया। 



इस संबंध में वनरक्षक राजेश कुमार ने बताया कि एक अजगर 12 फुट का था जबकि दो अन्य 8 से 10 फुट के थे। काफी मशक्कत के बाद तीनों अजगर को पकड़ कर केशवपुर जंगल में छोड़ दिया गया है।

No comments:

Post a Comment