Monday, 11 April 2022

आजमगढ़ निजामाबाद बड़ागाँव हुसामपुर में साड़ ने मचाया आतंक वृध्द को किया घायल हालत नाजुक


 आजमगढ़ निजामाबाद बड़ागाँव हुसामपुर में साड़ ने मचाया आतंक वृध्द को किया घायल हालत नाजुक 


आजमगढ़ फरीहा से नवनीत पांडेय की रिपोर्ट।



उत्तर प्रदेश आज़मगढ़ निज़ामाबाद थाना क्षेत्र के बड़ागाँव हुसामपुर में शत्रुघ्न तिवारी उर्फ पखण्डी बाबा पुत्र रामधारी तिवारी उम्र 90 वर्ष  को घर जा रहे थे कि पंचायत चबूतरा के पास साड़ ने बुरीतरह मारपीट कर घायल कर दिया 



आसपास के लोगों ने किसी तरह से साड़ को भगया लेकिन तबतक पखण्डी बाबा के  हाथ पैर सर में गम्भीर चोट आ गई 



लोगों ने स्थानीय उपचार कराया बताया जा रहा है की  हालत चिंताजनक बनी हुई है इस गाँव में यह साड़ 5  लोगों को मारपीट कर घायल कर चुका हैं क्षेत्रीय जनता उक्त साड़ को पकड़वाने मांग किया है।



पूर्व प्रधान रंजीत चौहान ने उक्त साड़ को पकड़वा कर किसी  गोशाला में रखवाने कि मांग किया हैं

No comments:

Post a Comment