आजमगढ़ निजामाबाद बड़ागाँव हुसामपुर में साड़ ने मचाया आतंक वृध्द को किया घायल हालत नाजुक
आजमगढ़ फरीहा से नवनीत पांडेय की रिपोर्ट।
उत्तर प्रदेश आज़मगढ़ निज़ामाबाद थाना क्षेत्र के बड़ागाँव हुसामपुर में शत्रुघ्न तिवारी उर्फ पखण्डी बाबा पुत्र रामधारी तिवारी उम्र 90 वर्ष को घर जा रहे थे कि पंचायत चबूतरा के पास साड़ ने बुरीतरह मारपीट कर घायल कर दिया
आसपास के लोगों ने किसी तरह से साड़ को भगया लेकिन तबतक पखण्डी बाबा के हाथ पैर सर में गम्भीर चोट आ गई
लोगों ने स्थानीय उपचार कराया बताया जा रहा है की हालत चिंताजनक बनी हुई है इस गाँव में यह साड़ 5 लोगों को मारपीट कर घायल कर चुका हैं क्षेत्रीय जनता उक्त साड़ को पकड़वाने मांग किया है।
पूर्व प्रधान रंजीत चौहान ने उक्त साड़ को पकड़वा कर किसी गोशाला में रखवाने कि मांग किया हैं
No comments:
Post a Comment