Saturday 2 April 2022

आजमगढ़ मनचलों को सबक सिखाने के लिए एंटी रोमियो टीम का पुनर्गठन शहर के घंटाघर चौराहे पर एसपी ने टीमों को किया ब्रीफ।


 आजमगढ़ मनचलों को सबक सिखाने के लिए एंटी रोमियो टीम का पुनर्गठन


शहर के घंटाघर चौराहे पर एसपी ने टीमों को किया ब्रीफ।





उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल में महिलाओं व लड़कियों की सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्था को नया रूप दिया जा रहा है।



 इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में मनचलों को सबक सिखाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा बनाए गए एंटी रोमियो सेल का पुनर्गठन किया गया है। शनिवार को नवरात्र के पहले दिन जनपद में पुनर्गठित की गई एंटी रोमियो टीम को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित घंटाघर चौराहे पर ब्रीफ किया। 




पुलिस अधीक्षक ने नवगठित टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। घंटाघर चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की दोपहर अचानक जुटे वर्दीधारियों को देख उस रास्ते से गुजरने वाले लोग उन्हें कौतूहल भरी निगाहों से देख रहे थे। कुछ ही देर बाद वहां पहुंचे पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को देखते ही वहां मौजूद सभी अधिकारी व कर्मचारी प्रतिबद्ध होकर खड़े हो गए।




 इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पुनर्गठित एंटी रोमियो टीम में शामिल उपनिरीक्षक, आरक्षी व महिला आरक्षियों को उनके कार्य के प्रति आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। 



इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद के सभी थानों में एंटी रोमियो टीम बनाई गई है। इस टीम में एक उपनरीक्षक, एक पुरुष आरक्षी व दो महिला आरक्षियों को शामिल किया गया है। 



टीम में तैनात एक महिला व एक पुरुष आरक्षी को बगैर वर्दी तैनाती दी गई है। जिन्हें स्कूल, कालेजों तथा सार्वजनिक स्थान जैसे बाजार आदि जगहों पर महिलाओं के साथ छींटाकशी व छेड़खानी आदि की नियत से मौजूद मनचलों पर नजर रखने तथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।




 पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एंटी रोमियो टीम सुबह, दोपहर एवं शाम जिस समय सार्वजनिक स्थानों एवं स्कूल कालेज से गुजरने वाली महिलाओं व लड़कियों की संख्या अधिक होती है, उसी समय यह टीमें क्रियाशील होकर अपनी ड्यूटी के प्रति मुस्तैद रहेंगी।




 जिससे महिलाओं व लड़कियों के साथ होने वाली घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा। आगे उन्होंने कहा कि समय-समय पर उस स्कूल व कालेजों में महिला सुरक्षा के प्रति विविध कार्यक्रम आयोजित कर नारीशक्ति को जागरूक किया जाएगा। 




इस मौके पर तमाम पुलिस अधिकारी के साथ ही पुरुष एवं महिला आरक्षीगण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment