आजमगढ़ सीपू सिंह हत्याकांड में फरार आरोपियों के घर कुर्की
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड मामले में फरार आरोपियों के घर बुधवार की सुबह आजमगढ़ पुलिस पहुंची। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के घर कुर्की की कार्रवाई की।
पूर्व विधायक सर्वेंश सिंह सीपू की 19 जुलाई 2013 को जीयनपुर बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले मे माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह को मुख्य आरोपी बनाया गया है। कुंटू सिंह जेल में बंद है और उसके मामले की सुनवाई न्यायालय में चल रही है। वहीं इस मामले में कई आरोपी अभी फरार चल रहे हैं।
इन फरार आरोपियों में विजय यादव पुत्र शिवचंद यादव निवासी हसन पट्टी व प्रधान पति रिजवान अहमद पुत्र जुम्मन निवासी समुद्रपुर शामिल है।
पुलिस द्वारा इनकी गिरफ्तारी के लिए बहुत दबिश दी गई लेकिन इनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। ना ही ये लोग न्यायालय में हाजिर हुए। तब न्यायालय ने इन आरोपियों के संपत्ति की कुर्की करने का आदेश जारी किया। जिसके क्रम में बुधवार सुबह पुलिस टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंची। दोनों आरोपियों के घर कुर्की की कार्रवाई की।
पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड में मंगलवार को कुछ बिंदूओं पर होने वाली बहस टल गई। बहस अब आज होगी। मुकदमे की बहस अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर 6 रामानंद की अदालत में चल रही है।
सरकारी वकील संजय द्विवेदी और विनय मिश्रा ने बताया कि इस मामले में कुंटू के अलावा संग्राम सिंह, रिजवान, राजेंद्र यादव, शिवप्रकाश यादव, मृत्युंजय सिंह, अरविंद कश्यप, विजय यादव, अभिषेक सिंह, दुर्गविजय सिंह, कन्हैया उर्फ गिरधारी समेत 12 लोग आरोपित थे।
जिसमें कन्हैया कि मृत्यु हो चुकी है। इस सबंध में कोर्ट में मंगलवार को कुछ बिंदूओं पर बहस होनी तय थी लेकिन अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने के कारण बहस नहीं हो सकी।
No comments:
Post a Comment