आज़मगढ़ हॉस्टल में रह रही नर्सिंग छात्रा की संदिग्ध मौत
दोहरीघाट की रहने वाली है मृतका, प्राइवेट नर्सिंग कालेज से कर रही थी नर्सिंग का कोर्स
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के लछिरामपुर स्थित एक नर्सिंग कालेज में हॉस्टल में रह रही छात्रा की बृहस्पतिवार की देर शाम संदिग्धावस्था में मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए है। पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
मऊ जिले के दोहरीघाट कोतवाली अंतर्गत हरदौली गांव निवासिनी 23 वर्षीया सुमित्रा पुत्री बुद्धिराम चौहान शहर कोतवाली के लछिरामपुर स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग कालेज से नर्सिंग का कोर्स कर रही थी। वह कालेज के हॉस्टल में ही रहती थी।
बृहस्पतिवार की देर शाम सुमित्रा की हास्टल कक्ष में ही संदिग्धावस्था में मौत हो गई। सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
पुलिस की सूचना पर मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि जब वे नर्सिंग कालेज पर पहुंचे तो उसके पुत्री का शव कालेज परिसर में ही कक्ष से बाहर निकाल कर रखा हुआ था। मृतका चार बहन व एक भाई में सबसे छोटी थी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस मौत के कारणों की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
No comments:
Post a Comment