Monday 25 April 2022

आजमगढ़ एडीए ने दिया विद्यालय ध्वस्तीकरण का आदेश हरितपट्टी क्षेत्र में बगैर नक्शा पास कराए हुआ था विद्यालय निर्माण

 

आजमगढ़ एडीए ने दिया विद्यालय ध्वस्तीकरण का आदेश


हरितपट्टी क्षेत्र में बगैर नक्शा पास कराए हुआ था विद्यालय निर्माण




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मानक के विपरीत विकास प्राधिकरण से बगैर मानचित्र पास कराए कृषि हरितपट्टी क्षेत्र में विद्यालय निर्माण को संज्ञान में लेते हुए आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के सचिव ने विद्यालय के ध्वस्तीकरण का आदेश दिया है। 



विद्यालय संचालक को स्वतः विद्यालय ध्वस्त कराने के लिए एक माह की मोहलत दी गई है।

शहर से सटे हाफिजपुर ग्रामसभा में कृषि हरितपट्टी क्षेत्र में बगैर मानचित्र स्वीकृत कराए विद्यालय निर्माण कराए जाने की शिकायत गांव के ही राजेश मौर्या पुत्र स्व० मुखराम मौर्य द्वारा विकास प्राधिकरण में की गई थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए शिकायत की स्थलीय जांच एडीए के सहायक अभियंता द्वारा की गई। आरोप सत्य पाए जाने पर इस मामले की सुनवाई करते हुए एडीए सचिव ने निजी विद्यालय की संचालिका मुन्नी देवी को दोषी करार देते हुए विद्यालय भवन को ध्वस्त कराने का आदेश जारी किया है।



 सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 30 दिन के अंदर उक्त अनधिकृत निर्माण को स्वयं ध्वस्त कराएं अन्यथा एडीए द्वारा की गई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के समस्त व्यय की वसूली शैक्षिक संस्था से की जाएगी।

No comments:

Post a Comment