आजमगढ़ कुंटू गैंग के एक अपराधी की संपत्ति प्रशासन ने किया जब्त
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद में अपराधियों के खिलाफ चल रही पुलिस की कार्रवाई बदस्तूर जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रदेश के चर्चित माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू के सहयोगी द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई लगभग 40 लाख की संपत्ति को कुर्क कर लिया गया।
जीयनपुर कोतवाली में विगत वर्ष 2013 में दर्ज गैंगस्टर के मामले में जिले के चर्चित माफिया कुंटू सिंह व उसके सहयोगी संग्राम सिंह के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया था। इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को जिला प्रशासन की अनुमति से आरोपी संग्राम सिंह द्वारा आपराधिक कृत्य कर अवैध रूप से अर्जित की गई लगभग 40 लाख की संपत्ति जब्त कर लिया।
No comments:
Post a Comment