Saturday 26 March 2022

मऊ कुमारी नीरज गोंड का प्रवक्ता पद पर हुआ चयन।


 मऊ कुमारी नीरज गोंड का प्रवक्ता पद पर हुआ चयन।



रतनपुरा मऊ कर्तव्यनिष्ठा सत्य और संघर्ष जिसके साथ है वह आज तो जीता हुआ है कल भी उसके हाथ है इस कहावत को चरितार्थ किया है।


 स्थानीय क्षेत्र के नसीराबाद कला ग्राम पंचायत निवासी कुमारी नीरज गोड़ ने ग्रामीण परिवेश में रहकर शिक्षा दीक्षा ग्रहण कर अपने लगन एवं परिश्रम के बल पर कुमारी नीरज गोंड ने राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज नई दिल्ली में प्रवक्ता पद पर नियुक्ति पा ली है समाजशास्त्र की प्रवक्ता के रूप में इनका चयन हुआ है। इनके चयन का समाचार जैसे ही क्षेत्र में आया संपूर्ण क्षेत्र सहित परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई।



 पिता सत्येंद्र कुमार गौड़ जो एक शिक्षण संस्थान के प्रबंधक तथा माता आशा देवी ग्रहणी हैं। ग्रामीण परिवेश में प्राथमिक एवं इंटरमीडिएट तक शिक्षा प्राप्त करने वाली नीरज गोड़ ने ऊंच्च शिक्षा काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से प्राप्त की है। उनके चयन पर देव शरण वर्मा, भोला नाथ यादव, जो इनके प्रारंभिक शिक्षक रहे हैं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कोटि कोटि बधाई दी है और आशा व्यक्त किया है और ऊंची मंजिल तक अपना सफर तय करेंगी।

No comments:

Post a Comment