वाराणसी एसआई ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली
उत्तर प्रदेश वाराणसी जिले के सारनाथ क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। क्षेत्र के शक्तिपीठ कॉलोनी में निवास कर रहे चितईपुर थाने में तैनात एसआई मनीष सिंह ने सोमवार की दोपहर सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोली लगने से घायल एसआई को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। बताया जा रहा कि गोली जबड़े से सिर को भेदते हुए बाहर निकल गई है। हालत गंभीर है।
एसआई मनीष सिंह मूलरूप से रोहतास (बिहार) के रहने वाले हैं। शक्तिपीठ कॉलोनी स्थित मकान के गेट पर ताला बंद है। सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी बाहर मौजूद हैं। घटना को लेकर कॉलोनी के लोग सकते में हैं। कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचे हैं।
No comments:
Post a Comment