अयोध्या पुलिस मुठभेड़ में आजमगढ़ के तीन बदमाशों को लगी गोली।
लिफ्ट देेने के बहाने बनाते थे जहरखुरानी का शिकार
उत्तर प्रदेश अयोध्या लिफ्ट देने के बहाने जहरखुरानी करने वाले तीन अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उपचार के बाद बदमाशों को जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए लोगों में आजमगढ़ जिले के अहिरौली लेधौरा निवासी पंकज निषाद, कंधरापुर निवासी अजय यादव, सहाबुद्दीनपुर बलिरिया निवासी अखिलेश पासवान शामिल हैं।
तीनों आरोपितों ने गत 13 मार्च को शहर के नाका क्षेत्र से बस्ती के उजैनी निवासी युवक सोनू को कार में लिफ्ट देकर उसके साथ जहरखुरानी की। युवक की मौत के बाद शव को छावनी थाना क्षेत्र में सड़क के किनारे फेंक दिया गया। रातभर शव को आने-जाने वाले वाहन रौंदते रहे। दूसरे दिन 14 मार्च की सुबह कपड़े से शव की पहचान हो सकी। बदमाशों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
नाका क्षेत्र से हुए सोनू के अपहरण को लेकर अयोध्या पुलिस भी इसकी छानबीन कर रही थी।
सोमवार की रात नगर कोतवाली व कैंट पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम पड़ताल में लगी थी तभी उन्हें कार से संदिग्धों के रायबरेली रोड की ओर जाने की सूचना मिली। एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि सूचना मिलने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने कार सवार लोगों की घेराबंदी शुरू कर दी। नाका के पास इन्हें रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह भागने लगे, जिसके बाद हांसापुर स्थित नहर के पास उन्हें रोक लिया गया।
बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिग शुरू कर दी, जवाब में पुलिस ने भी फायरिग की, जिसमें तीनों बदमाश गिरफ्तार हुए। इन पर अयोध्या सहित आजमगढ़, बस्ती व अंबेडकरनगर जिले में चोरी, लूट, हत्या के प्रयास सहित कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
No comments:
Post a Comment