आजमगढ़ नगाड़े की थाप पर मातहतों संग नाचे एसपी साहब।
एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर होली की दी बधाई।
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ आज रंगों के पर्व होली पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने मातहतों के संग नगाड़े की थाप पर जमकर ठुमके लगाए।
इस अवसर पर शनिवार को पुलिस लाइन परिसर में पुलिसकर्मियों व अधिकारियों ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाकर एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दी।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने स्वयं पुलिसकर्मियों को अबीर लगाकर होली के रंग जमकर डांस भी किया। उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार प्यार और सौहार्द का पर्व है। आमतौर पर काम और भाग दौड़ के कारण हम पुलिसकर्मियों के बीच होली एक अलग ही आनंद लेकर आया है।
आज सहयोगियों के साथ होली का पर्व मनाना एक विशेष स्मृति बन गया है।
पुलिस लाइन परिसर में शनिवार की सुबह करीब 11 बजे से 2 बजे तक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें जिले के एडिशनल एसपी, सीओ व थाना प्रभारियों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर होली पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर सैकड़ों पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment