Sunday, 20 March 2022

आजमगढ़ निजामाबाद पत्रकारों ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन।


 आजमगढ़ निजामाबाद पत्रकारों ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन।



आजमगढ़ से अबुलबशर आजमी की रिपोर्ट।




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ निजामाबाद के दैनिक आज और आदित्य न्यूज के पत्रकार प्रेम प्रकाश दुबे ने अपने आवास पर किया होली मिलन समारोह का आयोजन।



इस होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि न्यूज भारत 24 के राष्ट्रीय संरक्षक साहित्यकार संजय कुमार पांडेय और इजा के जिला संरक्षक अनिल सिंह रहे।


कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अबुलबशर ने किया। कार्यक्रम के आयोजन कर्ता प्रेमप्रकाश दुबे ने आए हुए मुख्य अतिथि एवम सभी वंधुओ और अवर अभियंता विद्युत निजामाबाद अनंत कुमार श्रीवास्तव का माल्यार्पण कर स्वागत किया।




मुख्य अतिथि संजय कुमार पांडेय  और अनिल सिंह ने सभी लोगो को होली की बधाई दी। कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रेमप्रकाश दुबे को बहुत बधाई दिए की आप ने पत्रकारों को जोड़ने का काम हमेशा किया है। 




अबुलबशर ने कहा कि दुबे जी आप को बहुत बहुत बधाई की आप ने हम सभी पत्रकारों को एक साथ बैठकर मिलकर बात करने का मौका दिया।



इस अवसर पर पत्रकार रमेश यादव, मुदस्सिर आजमी,वर्गदुल्लाह आजमी, नीरज प्रजापति,अभयचंद गुप्ता,अरविंद यादव,अरशद जमाल, मोo अजक,नरेंद्र यादव ,खेमचंद पाठक,दिनेश मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment