Thursday 24 March 2022

आजमगढ़ में यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान डीएम एसपी का केंद्रों पर औचक निरीक्षण, दो को मोबाइल संग पकड़ा


 आजमगढ़ बोर्ड परीक्षा के दौरान मोबाइल के साथ प्रबन्धक का लड़का धराया।


डीएम ने कालेज के प्रबंधक के बेटे और ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज करने का दिया आदेश
आजमगढ़। यूपी बोर्ड की पहली पाली की परीक्षा खत्म हो चुकी है। आजमगढ़ के डीएम अमृत त्रिपाठी और एसपी अनुराग आर्य ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। पांच परीक्षा केन्द्रों का दौरा करने के बाद अधिकारियों ने बताया कि जागेश्वरी देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहगढ़ के प्रबंधक के लड़के और उनके ड्राइवर के पास मोबाइल पाया गया है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। वहीं सठियांव इंटरमीडिएट कॉलेज में कक्ष निरीक्षक गुफरान साजिद अनुपस्थित पाए गए। इनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।


जिले के डीएम अमृत त्रिपाठी ने बताया कि जिले में 279 केन्द्रों पर होने वाली परीक्षा के लिए सभी केन्द्रों पर स्टेटिक व जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों को कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। सभी केन्द्रों पर कैमरे सक्रिय हैं, जिनकी कंट्रोल रूम के माध्यम से मानिटरिंग की जा रही है। डीएम अमृत त्रिपाठी का कहना है कि किसी केन्द्र पर किसी प्रकार की कोई दखलंदाजी नही है। एक-एक कंप्यूटर से मानिटरिंग कर रहे हैं। जिले के 279 केंद्रों पर चल रही इस परीक्षा में हाईस्कूल में 96625 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं जबकि इंटरमीडिएट में 81210 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा की शुचिता को ध्यान में रखते हुए व जिले में नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए 38 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 22 जोनल मजिस्ट्रेट व पांच फ्लाइंग स्क्वायड की टीम का गठन किया गया है, जो लगातार परीक्षा की मॉनिटरिंग करेंगे। इसके साथ ही प्रत्येक केन्द्र पर सीसीटीवी के साथ वाइस रिकार्डर भी लगाए गए हैं।

No comments:

Post a Comment