Tuesday 8 March 2022

आजमगढ़ भारी वाहनों के लिए मतगणना के दिन रहेगा मार्ग परिवर्तन।

आजमगढ़ भारी वाहनों के लिए मतगणना के दिन रहेगा मार्ग परिवर्तन।




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ आगामी 10 मार्च को होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए सुव्यवस्थित व सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रशासन ने सुबह 6 बजे से मतगणना समाप्ति तक निम्न रूट डायवर्जन निर्धारित किया है।




इस दौरान वाराणसी की तरफ से जिले में आने वाले भारी वाहन मोहम्मदपुर से बाएं मुड़कर फरिहां चौक होते हुए निजामाबाद से मंदुरी थाना क्षेत्र कंधरापुर से होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।



 वहीं सरायमीर की तरफ से फरिहा व रानी की सराय होते हुए शहर की तरफ आने वाले भारी वाहन फरिहां चौक से दाहिने बाए मुड़कर अपने गंतव्य को जाएंगे।




 रानी की सराय से शहर की तरफ आने वाले भारी वाहन शहर की ओर न आकर मोहम्मदपुर की तरफ जाएंगे। 



विश्वकर्मा तिराहे से बेलइसा रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले भारी वाहन सीधे न जाकर विश्वकर्मा तिराहे से बाएं मुड़ कर हुसैनगंज होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।




इसी क्रम में वाराणसी की तरफ से पीजीआई चक्रपानपुर की तरफ आने वाले भारी वाहन खरिहानी चौराहे से चिरैयाकोट मार्ग पर व देवगांव मार्ग की ओर आवागमन करेंगे।

 

No comments:

Post a Comment