आजमगढ़ रिपोर्ट दर्ज न करना पड़ा भारी, तहबरपुर थानाप्रभारी निलंबित।
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ महिला संबंधी गंभीर प्रकरण में अभियोग पंजीकृत न करना तहबरपुर थानाप्रभारी के लिए भारी पड़ गया। मामले को संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक ने इसे घोर लापरवाही मानते हुए थानाप्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है।
बताते हैं कि बीते 18 मार्च को होली पर्व के दिन तहबरपुर क्षेत्र के एक गांव में छेड़खानी को लेकर पीड़ित पक्ष द्वारा मुकामी थाने पर सूचना दी गई लेकिन पुलिस ने शिकायत को अनसुना कर दिया। नतीजा रहा कि इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। घायल पक्ष द्वारा इसकी लिखित शिकायत की गई लेकिन इस मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई।
इस प्रकरण को पीड़ित पक्ष द्वारा पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में लाया गया। पुलिस अधीक्षक ने महिला अपराध के मामले में तत्काल कार्यवाही न करने तथा अपने पदेन दायित्वों एवं कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही मानते हुए तहबरपुर थाने पर तैनात पुलिस इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया है।
No comments:
Post a Comment