आजमगढ़ फूलपुर भू माफियाओं द्वारा पोखरे की जमीन पर कब्जा होते देख उग्र हुए ग्रामीण,पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने रुकवाया कब्जा।
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा जगदीशपुर स्थित गंगा प्रसाद इंटर कॉलेज के सामने पोखरे की जमीन को भू माफियाओं द्वारा कब्जा किया जा रहा था। कि मौके पर पहुंचे ग्रामीण उग्र हो गए तथा पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस देख भू माफियाओं के हौसले पस्त हो गये तथा भाग जाने में भलाई समझी।
जानकारी के अनुसार इस दौरान भू माफियाओं द्वारा पोखरे के किनारे लगे पेड़ भी कई दर्जन की संख्या में काट दी गई कब्जा करने की नियत से।इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बृजभान यादव ने कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए पोखरे की जमीन को कब्जा कर रहे भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की वहीं कोतवाली के सब इस्पेक्टर ने बताया कि पोखरे पर कब्जे की शिकायत प्राप्त है।
मौके पर जाकर पुलिस ने कब्जा रोकवा दिया है दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया गया है तथा जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
आजमगढ़ फूलपुर से संतोष जायसवाल की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment