आजमगढ़ महाराजगंज पुलिस मुठभेड़ में लुटेरे गैंग का सरगना गोली से जख्मी, 3 माह में 2 दर्जन लूट, 2 अन्य की तलाश, समलैंगिकों को मोबाइल ऐप से फंसा बनाते थे निशाना।
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ थाना महराजगंज में पिछले दिनों लूट की एक घटना का अनावरण कर मुख्य अभियुक्त को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से लूट की 01 मोटर साईकिल व 08 मोबाइल, 01 तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुई है।
दिनांक 06.03.22 को रात 08.30 बजे थाना महराजगंज अन्तर्गत परशुरामपुर नहर पुलिया के पास से अज्ञात बदमाशों द्वारा एक मोटर साईकिल सवार से उसकी मोटर साईकिल सुपर स्पेलेण्डर व मोबाइल फोन लूट लिया गया जिसके सम्बन्ध में FIR 60/22 392 भादवि पंजीकृत किया गया था। 15 व 16 मार्च की रात्रि में थानाध्यक्ष हीरेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह के साथ रग्घूपुर बैरियर पर समय 00.15 बजे रात्रि चेकिंग के दौरान बिलरियागंज की तरफ से आ रहे एक बाईक पर 02 सवार व्यक्तियों को बैरियर पर रुकने का इशारा किया गया तो बाईक पर पीछे बैंठे व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया तथा फायर करके कस्बा महराजगंज की तरफ भागे जिनका पीछा पुलिस पार्टी द्वारा करते हुए कट्रोल रुम आजमगढ़ व उच्चाधिकारीगण को घटना से अवगत कराया गया।
इस बीच भाग रहें बाईक सवार द्वारा पुनः पुलिस टीम पर फायर कर परशुरामपुर नहर पुलिया से मदुरी की तरफ जाने वाले मार्ग पर भागे, थानाध्यक्ष हीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा फायर किया गया जिसमें एक बदमाश के दाहिने पैर के घुटने के नीचे एक गोली लगी। जिससे वह मौके पर गिर गया तथा दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
घायल बदमाश ने अपना नाम मेराज अहमद पुत्र मो0 आजम सा0 जमीलपुर थाना महराजगंज बताया। बदमाश की तलाशी से एक झोले में 08 मोबाईल तथा एक तमंचा 315 बोर 01 जिंदा कारतूस 315 बोर व 02 खोखा कारतूस 315 बोर तथा पास में गिरी मोटर साईकिल बिना नं0 की जिसका चेसिस नं0 खुरचा हुआ बरामद हुआ।
मेराज पूछने पर बताया कि वह व उसके साथी 1. मो0 दानिश पुत्र अब्दुल सलाम 2. जिशान पुत्र इस्तेयाक निवासीगण जमीलपुर थाना महराजगंज का एक गिरोह है जो विभिन्न स्थानो पर चोरी/लूट की घटना कारित करते है।
मेराज ने बताया कि अपने अपाचे मोटर साइकिल से तीनों लोगों द्वारा दिनांक 06.03.22 को रात्रि में लगभग 8.30 बजे यह मोटर साईकिल सुपर स्पेलेण्डर व 01 मोबाईल फोन इसी नहर की पुलिया पर एक लड़के से लूटे थे। यही इनका धन्धा है। आज रात को मैं व जिशान किसी व्यक्ति को लूटने वाले थे कि पुलिस नें मुझे पकड़ लिया। विस्तृत पूछताछ में बताया कि हम लोग (blued app) ब्लूड एप जो कि समलैंगिक लोगों के लिए एक dating app है के माध्यम से लोगो से सम्पर्क करते थे और उन्हें मिलने के लिए सुनसान स्थान पर बुलाते थे, बाद में उनका मोबाइल व पैसा आदि छीन लेते थे।
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि नवम्बर 2021 में दानिश के साथ मिलकर जनपद मऊ में भी लूट किये थे पिछले तीन महीने में हम तीनों लोगों द्वारा लगभग 02 दर्जन से अधिक लोंगो से लूट/छिनैती की घटना को अंजाम दिये हैं। यह भी बताया कि पीडित व्यक्ति शर्म की वजह से इस घटना के बारे में पुलिस को बताते भी नही थे। हमारे पास जो मोबाइल बरामद हुए हैं उसमें से आजमगढ व आसपास के जनपदों के लोगों से छिने हुए हैं। घायल अभियुक्त मेराज को इलाज हेतु जिला अस्पताल आजमगढ़ रवाना किया गया।
मु0अ0सं0 69/22 धारा 307/411/420/467/468/471/34 भा.द.वि. थाना महाराजगंज, आजमगढ़।
मु0अ0सं0 70/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना महाराजगंज, आजमगढ़।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त मेराज अहमद पुत्र मो0 आजम सा0 जमीलपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़
1.मु0अ0सं0 17/22 धारा 392 भादवि थाना रानीपुर जनपद मऊ
2.मु0अ0सं0 60/22 धारा 392 भादवि महराजगंज आजमगढ़
3.मु0अ0सं0 69/22 धारा 307/411/420/467/468/471 भादवि थाना महराजगंज आजमगढ़
4.मु0अ0सं0 70/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना महराजगंज आजमगढ़
जिशान पुत्र इस्तेयाक सा0 जमीलपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़
मु0अ0सं0 60/22 धारा 392 भादवि थाना महराजगंज आजमगढ़
मु0अ0सं0 69/22 धारा 307/411/420/467/468/471 भादवि थाना महराजगंज आजमगढ़
No comments:
Post a Comment