आजमगढ़ दो पक्षों के विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, 2 सिपाही घायल, 5 लोग पुलिस हिरासत में।
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जिले में कपड़ा फाड़ होली को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिले के कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सलेमपुर में हुए इस विवाद की सूचना मिलने पर मौके पर दो सिपाहियों को भेजा गया।
वहां दो पक्ष आपस में मारपीट और गाली-गलौच कर रहे थे। मौके पर पहुंचे दो सिपाही संदीप और इन्द्रजीत ने जब उन्हें समझाने का प्रयास किया तो एक पक्ष उग्र हो गया और सिपाहियों पर ही हमला बोलते हुए पथराव कर दिया।
हमले में दोनों सिपाहियों को चोट लगी है। सिपाहियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।
गांव के लोगों के हमले में एक सिपाही को गंभीर चोट आई है।पांच लोग हिरासत में लिए गये है।
जिले के एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि दोनो सिपाहियों का इलाज कराया जा रहा है। इस मारपीट के मामले में पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। दोषियों पर मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गांव में सुरक्षा व्यवस्था के लिए फोर्स तैनात कर दी गई है।
कपड़ा फाड़ने को लेकर हुआ विवाद घटना के बारे में पता चला कि सलेमपुर गांव निवासी अंगल चोहान शाम को घर के पास स्नान कर रहा था। इसी बीच गांव में दूसरे पक्ष के लोग पहुंचकर कपड़ा फाड़ने लगे और विवाद हो गया। घटना के बाद गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।
No comments:
Post a Comment