Friday 25 February 2022

आजमगढ़ लापरवाह अधिकारियों पर गिरी डीएम की गाज


 आजमगढ़ लापरवाह अधिकारियों पर गिरी डीएम की गाज


दो एसएसटी प्रभारियों पर मुकदमा, 31 मतदान कर्मियों को कारण बताओ नोटिस।




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ विधानसभा चुनाव के कार्यों के लिए तैनात अधिकारियों की लापरवाही और अनुपस्थित को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी सख्त हो गए हैं।



 24 घंटे के बाद भी अनुपस्थित दो एसएसटी (स्टैटिक सर्विलांस टीम) प्रभारियों के जवाब न देने पर उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। साथ ही कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।




 इसी प्रकार ज्योति निकेतन स्कूल में चल रहे प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय अनुपस्थित पाए गए। जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। 




निर्देशित किया कि अनुपस्थित कर्मचारी 24 घंटे के अंदत संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं तो एफआइआर दर्ज कराते हुए विभागीय कार्यवाही की जाए।




डीएम ने बताया कि एसएसटी प्रभारी दीदारगंज बृजनारायण यादव और एसएसटी प्रभारी मेंहनगर कैलाशनाथ राय गुरुवार को अनुपस्थित पाए गए थे। जिन्हें 24 घंटे के अंदर कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए निर्देशित किया गया था। लेकिन निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी जवाब नहीं दिया। जिसके संबंधित थानों में एफआइआर दर्ज कराई गई। 




उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रथम पाली में 14 एवं द्वितीय पाली में 17 सहित कुल 31 पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय अनुपस्थित पाए गए। इसलिए नोडल अधिकारी कार्मिक सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया गया है।

No comments:

Post a Comment