Friday 4 February 2022

आजमगढ़ दीदारगंज राशन वितरण के समय कोटेदार के घर पहुंच अराजक तत्वों ने की मारपीट। मुकदमा हुआ दर्ज


 आजमगढ़ दीदारगंज राशन वितरण के समय कोटेदार के घर पहुंच अराजक तत्वों ने की मारपीट। मुकदमा हुआ दर्ज 



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ दीदारगंज थाना क्षेत्र के मतलूबपुर गांव में राजेश यादव के नाम से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है।




कोटेदार की तबियत खराब होने की वजह से घर के सदस्य एवं एक अन्य गांव के मजदूर के साथ राशन वितरण का कार्य कर रहे थे। 




तभी मीरअहमदपुर तिलक गांव के कुछ लोग कोटेदार के घर पहुच कर राशन वितरण कर रही कोटेदार की पुत्री अंशिका यादव को तथा राशन तौल रहे मजदूर मिश्रीलाल गौतम पुत्र द्वारिका को लात घूसों लाठी डंडो से मारपीट कर घायल कर दिया। तथा वितरण के लिए रखे गए खाद्यान्न को बिखेर दिया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए उक्त लोग चले गये।




 इस विषय में पीड़िता अंशिका यादव ने थानाध्यक्ष को मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है ।



दीदारगंज थानाध्यक्ष मदन कुमार गुप्ता ने तत्काल जाकर घटना स्थल की जांच कर उचित धाराओं  में मुकदमा दर्ज कार लिए है।



आज़मगढ़ दीदारगंज से प्रवीण यादव की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment