Thursday 10 February 2022

आजमगढ़ गम्भीरपुर से लूटी गई डीजी ट्रैक मशीन बरामद,सात लाख से अधिक कीमत की थी मशीन,छह महीने पहले हुई थी गायब


 आजमगढ़ गम्भीरपुर से लूटी गई डीजी ट्रैक मशीन बरामद,सात लाख से अधिक कीमत की थी मशीन,छह महीने पहले हुई थी गायब






उत्तर प्रदेश आजमगढ़ गम्भीरपुर  थाने की पुलिस ने सात लाख 20 हजार कीमत की डीजी ट्रैक मशीन को बरामद किया है। 




यह डीजी ट्रैक मशीन ( 5जी टॉवर के लिए जमीन में केबिल डालने वाली मशीन) 26 जुलाई 2021 में गायब हुई थी।



 इस मामले की शिकायत जिले के गम्भीरपुर  थाने में दर्ज है। पीड़ित रोहित सिंह ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि डीजी ट्रैक मशीन लेकर कोहड़ौरा गांव के पास हाइवे के किनारे बने मंदिर पर छाया देखकर अपने दोस्त अंकित के साथ आराम करने लगा। इस दौरान नींद लग गई, जब नींद खुली तो डीजी ट्रैक मशीन गायब थी और वहां पर सफेद रंग की खड़ी कार नदारद थी,’मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद पटेल ने बताया कि पुलिस ने जब थाना देवगांव में डीजी ट्रैक मशीन लूटने वाले गिरोह पकड़े तो इस घटना का भी खुलासा हो गया। गिरफ्तार अभियुक्तों पर तीन मुकदमें पहले से ही दर्ज हैं। इस मामले में पांच लोगों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।




 जिनमें पन्नालाल, हरेन्द्र रौदास, राहुल रैदास गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं, जबकि अनुराग सिंह बुलंदशहर के व मोहम्मद राजू उर्फ नसरत बेगूसराय बिहार के रहने वाले हैं। सब इंस्पेक्टर का कहना है कि मामले में दो आरोपी पप्पू राय व नवल राय जो कि मुजफ्फरपुर बिहार के रहने वाले हैं। इसके साथ ही मामले में दो अज्ञात लोगों के विरूद्ध भी मुकदमा पंजीकृत हुआ है उनकी तलाश की जा रही है।

No comments:

Post a Comment