Sunday 30 January 2022

आजमगढ़ अभी जिंदा है मेड इन बम्हौर असलहों का क्रेज तीन गिरफ्तार


 आजमगढ़ अभी जिंदा है मेड इन बम्हौर असलहों का क्रेज तीन गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ कैसेट किंग गुलशन कुमार की डेढ़ दशक पूर्व हुई हत्या के बाद सुर्खियों में आया आजमगढ़ जनपद का बम्हौर गांव लगता है आज भी अपनी सरहद में बनाए गए असलहों की साख पर बट्टा नहीं लगने देता। 




या फिर जनपद के अन्य क्षेत्रों में अवैध असलहों की फैक्ट्री बखूबी अपने काम को अंजाम दे रही। इस बात को बल मिलता है जनपद की पुलिस द्वारा तीन लोगों की अवैध असलहों के साथ गिरफ्तारी के बाद। जिले के मुबारकपुर, महाराजगंज व रौनापार थाना क्षेत्रों में 24 घंटे के अन्दर अवैध असलहों और कारतूस के साथ तीन लोग गिरफ्तार किए गए।




मुबारकपुर थाने की पुलिस ने कस्बे से सटे अशरफिया यूनिवर्सिटी के पास स्थित शहीद नगर मोड़ पर शनिवार की रात एक व्यक्ति को 12 बोर तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।




 पकड़ा गया मोहम्मद शाहिद जफर पुत्र स्व० जफर अहमद कस्बे के मोहल्ला पूरा रानी का निवासी बताया गया है। वहीं महाराजगंज थाने की पुलिस ने शनिवार की शाम बिलरियागंज थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित चेकिंग प्वाइंट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 315 बोर तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा।



 गिरफ्तार किया गया मोहम्मद जैद पुत्र महबूब क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव का निवासी बताया गया है। इसी क्रम में रौनापार थाने की पुलिस ने रविवार को दिन में चालाकपुर तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान स्थानीय निवासी सचिन कुमार पुत्र महेंद्र राम को 315 बोर तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

No comments:

Post a Comment