Thursday 27 January 2022

आजमगढ़ सपा से टिकट ना मिलने से दुखी शमा वसीम गोपालपुर विधानसभा से चाह रही थी सीट अखिलेश यादव लगाया छल करने का आरोप।


 आजमगढ़ सपा से टिकट ना मिलने से दुखी शमा वसीम गोपालपुर विधानसभा से चाह रही थी सीट अखिलेश यादव लगाया छल करने का आरोप।




पति वसीम अहमद तीन बार इस सीट से रह चुके हैं विधायक


अखिलेश सरकार में मंत्री भी रहे।




उत्तर प्रदेश आजमगढ़ समाजवादी पार्टी ने आजमगढ़ की 7 विधानसभा सीटों पर टिकट का ऐलान कर दिया गोपालपुर सीट से टिकट की दावेदारी कर रही शमा वसीम को समाजवादी पार्टी ने टिकट नहीं दिया।



 बल्कि इस सीट से वर्तमान विधायक नफीस अहमद को पार्टी का टिकट मिला वसीम अहमद के देहांत के बाद शमा वसीम इस सीट से टिकट मांग रही थी और उनको क्षेत्र में जन समर्थन भी मिल है।



अखिलेश यादव से कई बार उनकी मुलाकात हुई शमा वसीम का कहना है कि अखिलेश यादव ने उन्हें आश्वस्त किया था कि वह गोपालपुर सीट से उनको टिकट देंगे टिकट ना मिलने से दुखी शमा वसीम ने अखिलेश यादव पर छल करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि उनके पति समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से थे और पार्टी के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया अस्वस्थता का हवाला देकर पिछले विधानसभा चुनाव में वसीम अहमद को भी टिकट नहीं दिया गया।


 

आज शमा वसीम ने कहा कि पहले तो अखिलेश यादव ने वसीम अहमद के साथ छल किया अब उन्होंने मेरे साथ भी छल किया है 




अच्छा है कि वसीम अब इस दुनिया में नहीं रहे। नहीं तो अखिलेश यादव की इस छल को बर्दाश्त नहीं कर पाते गोपालपुर की जनता जो वसीम अहमद को हमेशा प्यार देती थी और उनकी बाद उनकी विधवा को सम्मान दिया मैं उन लोगों से बात कर उनकी भावनाओं के अनुरूप अगला निर्णय लूंगी




ब्यूरो रिपोर्ट आजमगढ़ अमित खरवार

No comments:

Post a Comment