आजमगढ़ का बढ़ा मान देवेश चंद्र श्रीवास्तव बने मिजोरम राज्य के नए डीजीपी
आजमगढ़ अपनी जबरदस्त प्रतिभावान कुशलता से देश और समाज के प्रति परम जिम्मेदारियों और कर्तव्यनिष्ठा के साथ भारतीय संस्कृतियों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए उत्तर प्रदेश आजमगढ़ के कोलघाट में रहने वाले श्री देवेश चंद्र श्रीवास्तव (IPS), अभी हाल में मिजोरम प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनाए गए, यह आजमगढ़ या पूर्वांचल ही नहीं पूरे देश के लिए गौरव का विषय है।
पूर्वांचल के जाने-माने प्रमुख समाजसेवी और सांस्कृतिककर्मी अरविंद चित्रांश ने कहा कि आई.पी.एस. श्री देवेश चंद्र श्रीवास्तव मिजोरम राज्य के पुलिस महानिदेशक बनाए जाने के पूर्व वे दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में विशेष आयुक्त के पद पर तैनात थे।
इसके अतिरिक्त उन्होंने दिल्ली पुलिस में संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिणी), संयुक्त आयुक्त लाइसेंसिंग सहित इंटेलिजेंस ब्यूरो एवं ओएनजीसी (प्रति नियुक्ति पर) में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दी हैं।
No comments:
Post a Comment