Tuesday 25 January 2022

आजमगढ़ विभिन्न थानो की पुलिस भारी मात्रा में अवैध शराब किया बरामद, 6 कारोबारीयो को किया गिरफ्तार


 आजमगढ़ विभिन्न थानो की पुलिस भारी मात्रा में अवैध शराब किया बरामद, 6 कारोबारीयो को किया गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश आजमगढ़ आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद में मादक पदार्थ कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को पुलिस ने 134 लीटर शराब की बरामदगी करते हुए आधा दर्जन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। 




कंधरापुर पुलिस ने क्षेत्र के कपसा ग्राम निवासी राजबहादुर पुत्र शिव कुमार को 40 लीटर शराब के साथ पकड़ा।


 वहीं मेंहनगर पुलिस ने क्षेत्र के अक्षयवर पुलिया के समीप विजयीपुर ग्राम निवासी राहुल पुत्र लालधारी को 20 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया।




 तहबरपुर पुलिस ने ओहनी गांव के पास स्थानीय रामपुर ग्राम निवासी अशोक पुत्र बलधारी यादव को 20 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। 




फूलपुर कोतवाली पुलिस ने दुर्वासा धाम के समीप एक व्यक्ति को 18 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया राजेश पुत्र श्यामलाल क्षेत्र के पूरा गड़ेरिया गांव का निवासी बताया गया है।




 इसी क्रम में कप्तानगंज पुलिस में क्षेत्र के परसमनपुर गांव के समीप स्थानीय निवासी जयश्री पुत्र सुकालू को 18 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। 




वहीं जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने खिल्लू पट्टी गांव के पास क्षेत्र के अमलोनी ग्राम निवासी सुनील उर्फ करिया पुत्र मोहित को 18 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। 



सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

No comments:

Post a Comment