Thursday 20 January 2022

उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर खुले मे बिक रहे मांस मछली का जिम्मेदारी कौन कोविड19का हो रहा है खुला उल्लंघन


 आजमगढ़ सरायमीर खुले मे बिक रहे मांस मछली का जिम्मेदारी कौन कोविड19का हो रहा है खुला उल्लंघन


आजमगढ़ सरायमीर से अबुलबशर आजमी की रिपोर्ट।



आज़मगढ सरायमीर कस्बे के मेन रोड आजमगढ़-शाहगंज की पटरियों पर बकरे के मांस व मछली खुले आम बिना पर्दे के बेची जा रही है। जहां कोविड19का खुला उल्लंघन व पीडब्ल्यूडी सड़क पर कानून के साथ खिलवाड़ कर बेचा जा रहा है।पूर्व थानाध्यक्ष सरायमीर ने शासन व प्रशासन के आदेशो के पालन में  बाज़ारों मे मुर्गा, बकरा,व मछली बेचने वालों को पर्दा लगाकर कडाई से पालन कराया था।





 मगर उनके जाते ही इसके कारोबारी नियमों का उल्लंघन कर खुलेतौर बेच रहे हैं।जब नगर पंचायत सरायमीर के बड़े बाबू सुबाष से बात की गयी तो उनका कहना था लाउडिस्पीकर द्वारा इसकी सूचना दी गयी मगर सुन नही रहे है और नियमों का उल्लंघन कर रहे है। 





जब इस सम्बनध में थानाध्यक्ष सरायमीर  स्वतंत्र कुमार सिंह से मोबाइल से बात की तो उनका कहना था कि  सरायमीर नगर पंचायत है इस लिऐ इसका जिम्मेदारी नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारियों की है।जब हम से कहेगे तो हम देखेंगे।




जब की जिलाधिकारी आजमगढ़ ने एसडीएम निजामाबाद व थानाध्यक्ष सरायमीर से कार्यवाही के लिये कहा था।अब देखना है  करोना के बढ़ते प्रकोप में कार्यवाही का जिम्मा किसका।

No comments:

Post a Comment