उत्तर प्रदेश आजमगढ़ सरायमीर पुलिस.कोविड19 के प्रति नही हैगम्भीर बिना मास्क के कर रही भ्रमण लोगों को मासँक लगाने की दे रही चेतावनी।
जिलाधिकारी आजमगढ़ अमृत त्रिपाठी ने सरायमीर मे विगत दिनो भ्रमण के दौरान कोविड 19के पालन मास्क न लगाने और सोशल डिस्टेंनसिंग का पालन न करने सरायमीर के दुकानदरों ,और जनता को चेतावनी ऊसके बाद भी न मानने पर नोटिस देकर कानूनी कार्यवाही करने का आदेश थानाध्यक्ष सरायमीर व यसडीएम निजामाबद को दिया था।
उन आदेशो के पालन में सरायमीर पुलिस स्वयं बिना मास्क के थाने से बाजार के लिये निकलती है।ऐसे में दुकादार व आम नागरिक इनकी बातों का कितना असर लेगा आसानी से समझा जा सकता है।जब कानून का पालन करने वाली पुलिस उसका माखौल उड़ा रही है।
आजमगढ़ सरायमीर से अबुलबशर आजमी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment